12 मई से चलने लगेंगी यात्री रेलगाड़ियां, पढ़िए कैसे बुकिंग और यात्रा होगी
12 मई से देश में यात्री रेलगाड़ियां चलनी शुरू हो जाएंगी, शुरुआत में बड़े शहरों के बीच रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, बाद में कोरोनावायरस अभियान में जुटी रेलगाड़ियों को छोड़कर बाकी रेलगाड़ियों की उपलब्धता पर अन्य रूट में भी यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रा के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं और पढ़िए आपको कैसे बुकिंग करनी होगी….
शुरुआत में नयी दिल्ली से चलने वाली विशेष ट्रेन के रूप में New Delhi से Dibrugarh, Agartala, Howrah, Patna, Bilaspur, Ranchi, Bhubaneswar, Secunderabad, Bengaluru, Chennai, Thiruvananthapuram, Madgaon, Mumbai Central, Ahmedabad और Jammu Tawi के लिए 12 मई से रेल चलेंगी।
अभी रेलवे ने हजारों रेलों को कोविड-19 राहत कामों में और प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेंस में लगाया हुआ है, इस कारण बाद में ट्रेन की उपलब्धता होने पर अन्य रूट में भी ट्रेन चलाई जाएगी। नई दिल्ली और इन स्टेशनों के बीच सोमवार शाम 4:00 बजे के बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग हो सकेगी, मोबाइल एप पर भी हो सकु है। एजेंट के जरिए नहीं होगी। सभी रेल का किराया एसी क्लास राजधानी का होगा, काउंटर टिकट नहीं बिकेंगे, यात्रियों को ट्रेन में बैठने से पहले उनके स्क्रीनिंग होगी और स्वास्थ्य सही होने के बावजूद ही यात्रियों को जाने दिया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)