फिर एक हादसा : घर जा रहे कई मजदूरों को ट्रेन ने कुचला, 16 की मौत, 1 घायल
कल जहां पूरे देश में गैस लीक की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ था, वहीं आज शुक्रवार सवेरे देश में एक और बुरा हादसा हो गया है। लॉकडाउन के बीच पैदल ही अपने घरों को जा रहे कुछ मजदूरों को ट्रेन ने कुचल दिया है जिसमें अभी तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।
यह हादसा पैदल ही अपने घर मध्यप्रदेश लौट रहे मजदूरों के साथ हुआ है, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में करमाड के पास ये मजदूर रात को थक हार कर रेल की पटरी में सो गए थे, मजदूर जालना से भुसावल की ओर जा रहे थे, सवेरे 5:30 बजे के करीब एक मालगाड़ी यहां से गुजरी, जिसने इन मजदूरों को कुचल दिया। अभी तक 16 मजदूरों के मारे जाने की खबर है, इस हादसे ने दिल्ली को भी हिला दिया है, अभी तक जो खबर मिली है उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख प्रकट करते हुए रेल मंत्री से बातचीत की है और रेल मंत्री को जरूरी निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और सभी जरूरी सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।