पीएम मोदी आज करेंगे देश के खुले में शौचमुक्त होने का एलान, 20000 सरपंचों को करेंगे संबोधित
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को गुजरात दौरे पर रहेंगे। शाम को करीब सात बजे वे गांधी आश्रम पहुंचकर बापू को स्मरण करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर देश भर से आए 20 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे। इस समारोह में मोदी भारत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे।
पांच साल पहले अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर शौचालय बनवाकर देश को खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया था। सरकार, गैर-सरकारी संगठन, विविध संस्थाओं व स्कूल कॉलेज व कॉरपोरेट जगत केकई दिग्गज इस समारोह में शिरकत करेंगे। समारोह में सरपंचों के अलावा कई देशों के राजदूत, दूतावासकर्मी, केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सदस्य हाजिर रहेंगे। इनके अलावा पद्म पुरस्कारों से सम्मानित, गांधीवादी, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुडे विशेषज्ञ, महिला मंडल व युवा मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)