धोनी,ऋषभ पंत सहित IPL खिलाड़ियों पर आतंकी हमले का खतरा, एजेंसियों ने बताया ऐसे हो सकता है हमला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया है। माना जा रहा है कि आतंकी आईपीएल मैचों के दौरान किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों ने इसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो आतंकी क्रिकेटर्स की बस पर हमला कर सकते हैं या फिर गोलीबारी भी कर सकते हैं।
दरअसल सभी टीमें अभ्यास के लिए होटल से मैदान तक बस में ही सफर करती हैंं ऐसे में एक साथ खिलाड़ियों को निशाना बनाने के लिए आतंकी बस पर हमला कर सकते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद पुलिस ने खिलाड़ियों की ठहरने वाले होटल्स और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। खिलाड़ियों के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को जाने की मनाही है।
एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट में ये भी बताया गया है कि आईपीएल मैचों के दौरान हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं इसलिए बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकी पार्किंग एरिया को भी निशाना बना सकते हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें )
Mirror News