हवाई लड़ाई में एक भारतीय पायलट लापता, पाकिस्तान ने कहा उसके कब्जे में है
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि भारत के द्वारा पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया गया और इस कवायद में भारत का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, ये लड़ाकू विमान पाकिस्तान की तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर गिरा है, विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया है कि इस घटना में पायलट लापता है ।
वहीं पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है ।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ भारत के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर आज सुबह पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने एक पाकिस्तानी लडा़कू विमान को मार गिराया। इसमें एक मिग 21 का पायलट मिसिंग है। Image is representative only.
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News