Skip to Content

सोनिया गांधी अगले 6 महीने तक कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी, तब तक चुन लिया जायेगा नया अध्यक्ष

सोनिया गांधी अगले 6 महीने तक कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी, तब तक चुन लिया जायेगा नया अध्यक्ष

Closed
by August 24, 2020 News

सोनिया गांधी अगले 6 महीने तक कांग्रेस की अध्यक्ष बनी रहेंगी, घंटों चली सीडबल्यूसी बैठक के बाद ये फैसला लिया गया। समाचार एजेंसियों के अनुसार बैठक में सोनिया गांधी ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की ओर से लिखी गई चिट्ठी का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से त्यागपत्र की पेशकश की, जिसे नकार दिया गया। इससे पहले राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वालों को भाजपा से मिला हुआ बताया था, जिसका गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल ने विरोध किया था।

सूत्रों के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक काफी हंगामेदार रही और अधिकतर सदस्यों ने पत्र लिखने वाले नेताओं को निशाने पर लिया। अंबिका सोनी और कुछ अन्य नेताओं ने पत्र लिखने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिखने वाले नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जब सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं और कांग्रेस मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में लड़ाई लड़ रही थी तो इस तरह का पत्र क्यों लिखा गया?
कुछ खबरों में कहा गया था कि राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया कि पत्र लिखने वाले नेता भाजपा के साथ साठगांठ कर रहे हैं जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की, हालांकि बाद में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गांधी की तरफ से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई। पहले राहुल गांधी की इस कथित टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद बताया कि उनकी तरफ से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई। बाद में गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि राहुल गांधी की तरफ से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की गई। आजाद ने कहा कि सीडब्ल्यूसी से बाहर के कुछ नेताओं ने ऐसा आरोप लगाया था जिसको लेकर उनकी तरफ से कहा गया कि आरोप साबित होने पर इस्तीफा दे देंगे। आजाद और सिब्बल सोनिया को भेजे गए पत्र में हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में शामिल हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, बैठक के आखिर में सोनिया ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी व्यक्ति ने भले ही उनको लेकर ठेस पहुंचाने वाली बात की हो, लेकिन उन्होंने कभी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखी। सोनिया ने यह भी कहा कि पार्टी एक बड़े परिवार की तरह है, जहां असहमति होती है। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सहयोग के लिए एक व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए रखना लंबे समय तक नहीं हो सकता और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द अधिवेशन बुलाया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्य समिति ने कहा कि सीडब्ल्यूसी सोनिया गांधी को अधिकृत करती है कि वह जरूरी संगठनात्मक बदलाव के लिये कदम उठाएं। सीडब्ल्यूसी एकमत से उनसे यह निवेदन भी करती है कि कोरोना काल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अगले अधिवेशन के बुलाए जाने तक वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के गरिमामय पद पर रहकर पार्टी का नेतृत्व करें।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media