उत्तराखंड में यहां घुसपैठ कर सकती है चीनी सेना, सीमा पर आईटीबीपी और आर्मी हाई अलर्ट पर
चीन की सेना लद्दाख की ही तरह उत्तराखंड से सटी सीमा से भारत में घुसपैठ कर सकती है, कुल मिलाकर चीनी सेना की कोशिश उत्तराखंड से लगी अपनी सीमा पर भी भारत के साथ तनाव बढ़ाने की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी खुफिया शाखाओं से इस आशंका की सूचना मिली है, जिसके बाद उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ से सटी चीन की सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर यहां आईटीबीपी और सेना अपनी सीमाओं पर कड़ी चौकसी कर रही हैं ताकि चीन की और से किसी भी उकसाने वाली हरकत का माकूल जवाब दिया जा सके।
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के माणा पास और बढ़ाहोती, होतीनाला इलाके में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी उकसावे के लिए घुसपैठ कर सकती है। 2014 से 2019 तक चमोली के बड़ाहोती इलाके में चीन की सेना ने कई बार भारतीय सीमा में घुसपैठ भी की, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से खदेड़ दिया गया। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के लिपुपास में भी चीन की सेना तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां चीन की सेना अपनी सीमा से चीनी भाषा में लिखे हुए बैनर दिखा रही है, जिसमें भारत की ओर से लिपुपास में बनाए गए सुरक्षाबलों के आवास और दूसरे ढांचे को हटाने की बात कही जा रही है, इसको देखते हुए भारत और चीन की सीमा पर इन दोनों ही जगहों पर खासी चौकसी बरती जा रही है। चमोली और पिथौरागढ़ जिले की चीन से सटी सीमाओं पर सेना और आईटीबीपी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं, यहां चीन की ओर से हर तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 1 महीने में चीन ने अपनी इस सीमा पर सैनिकों की संख्या में इजाफा किया है, इसको देखते हुए भारत की ओर से भी पिथौरागढ़ और चमोली जिले से सटी चीन की सीमाओं पर आइटीबीपी और सेना की मुस्तैदी बढ़ाई जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)