Skip to Content

सेना और NDRF को सलाम, 15 महीने के बच्चे को 50 घंटे में 60 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला

सेना और NDRF को सलाम, 15 महीने के बच्चे को 50 घंटे में 60 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला

Closed
by March 22, 2019 News

हरियाणा के हिसार के बालसमंद गांव में बुधवार देर शाम एक 15 महीने का बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए सेना और एनडीआरएफ को बुलाया। अच्छी खबर यह है कि सेना और एनडीआरएफ ने 50 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आज देर शाम इस 15 महीने के बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया।

दरअसल बुधवार देर शाम आजम खान और गुलशन का 15 महीने का बच्चा नदीम खेलते खेलते गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मुआयना करने के बाद पता चला कि बच्चा बिल्कुल सकुशल है, बच्चा थोड़ी देर हरकत करने के बाद सो जा रहा था। इसके बाद बच्चे को निकालने के लिए सेना व एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, बच्चे की हरकत पर नजर रखने के लिए बोरवेल में नाइट विजन कैमरा डाला गया और उसके बाद बोरवेल के बगल में खुदाई शुरू की गई।

बोरवेल से 20 फुट दूर 54 फुट की गहराई से ड्रिलिंग के माध्यम से बच्चे तक पहुंचने को टनल बनाने का काम किया गया। बच्चे के साथ वाली जमीन न खिसके, इसके लिए सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा गया। 

बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया, बच्चे की बरामदगी पर बच्चे के मां – बाप रोने लगे और उन्होंने और पूरे गांव ने सेना और एनडीआरएफ को बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद कहा।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media