राममंदिर मामले पर पीएम मोदी की टिप्पणी, कहा बीच में ये बयान बहादुर कहांं से आ गए
सुप्रीम कोर्ट की ओर से समय सीमा के भीतर राम मंदिर मामले की सुनवाई करने की बात कहने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर टिप्पणी की है, महाराष्ट्र के नासिक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ” मैं देख रहा हूं कि पिछले दो-तीन सप्ताह से कुछ बयान बहादुर लोग राम मंदिर को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। देश के सभी नागरिकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति सम्मान बहुत जरूरी है, जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा हो, तब ये बयान बहादुर कहां से आ गए। हमारा अपनी न्याय प्रणाली और संविधान पर भरोसा होना चाहिए। मैं देशभर में बयान बहादुरों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि प्रभु श्रीराम के खातिर भारत की न्याय प्रणाली के प्रति अपनी श्रद्धा रखें “!
वहीं कश्मीर को लेकर मोदी ने कहा कि ” जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है, देश को एहसास है कि इस फैसले की आड़ में अस्थिरता और अविश्वास फैलाने की तमाम कोशिशें सीमा पार से हो रही हैं। जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने की भरपूर कोशिश हो रही है। लेकिन जम्मू कश्मीर की आवाम इस हिंसा से बाहर निकलने का मन बना चुकी है।”
प्रधानमंत्री गुरुवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन के अवसर पर वह एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे थे। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)