अमेरिका में मोदी और ट्रंप ने एकसाथ कहा कुछ ऐसा कि सुनकर रातभर नहीं सोया होगा पाकिस्तान
अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया कि इसके बाद पाकिस्तान का सिहर उठना लाजिमी है। अमेरिका के टेक्सास राज्य में स्थित ह्नयूस्टन शहर में भारतीय अमेरिकी समुदाय की ओर से आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज दुनिया को इस्लामिक कट्टरवाद से काफी खतरा है और इससे लड़ने की जरूरत है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में लंबे समय से एक समस्या चली आ रही थी जिसे आर्टिकल 370 हटा कर दूर कर लिया गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की सफलता से कुछ लोग खुश नहीं है, वो अशांति फैला रहे हैं और आतंकवाद को जन्म दे रहे हैं, और प्रोत्साहित कर रहे हैं । मोदी ने कहा कि अमेरिका में हुआ 9/11 हो या मुंबई में हुआ आतंकी हमला, इन सब के साजिशकर्ता एक ही जगह रहते हैंं, मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं जाहिर तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा पाकिस्तान की ओर था, वही अपने भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों को अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने का पूरा अधिकार है और दोनों देश इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।
जाहिर तौर पर दुनिया के 2 बड़े ताकतवर देशों के नेताओं का इस तरह का भाषण पाकिस्तान को नागवार गुजरेगा। अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप में अपनी-अपनी सरकारों के द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया । दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने का वादा भी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जहां प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की तारीफ की तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को काफी मजबूत किया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)