Skip to Content

अमिताभ बच्चन को मिला सिनेमा का सर्वोच्च दादा साहब फाल्के पुरस्कार

अमिताभ बच्चन को मिला सिनेमा का सर्वोच्च दादा साहब फाल्के पुरस्कार

Closed
by December 29, 2019 All, News

हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार और बिग बी के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता और महान कलाकार अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह सम्मान अमिताभ को उनके अविस्मरणीय, और अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। यह पुरस्कार अमिताभ बच्चन को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया। अमिताभ के अवॉर्ड लेते ही सारा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. गौरतलब है कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है । President Ramnath Kovind presented Dadasaheb Phalke Award to Shri Amitabh Bachchan for his outstanding and invaluable contribution to cinema.

अमिताभ बच्चन ने इस सम्मान से नवाज़े जाने पर भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया, अवार्ड लेने के बाद अमिताभ ने मज़ाकिया लहजे में एक सवाल किया कि यह पुरस्कार मिलना इस बात का संकेत तो नहीं कि मैं अब घर बैठकर आराम करूं ? अमिताभ बच्चन को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिल चुका है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनके न सिर्फ अभिनय का, बल्कि लोकप्रियता का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। साल दर साल उन्होंने आपनी उम्र और फिल्मों के बदलते दौर और वक्त के साथ अपने किरदारों के चयन करने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया और उम्र के इस पड़ाव में भी उनके लिए खास तौर पर किरदार लिखे जाते हैं। बाद में राष्ट्रपति की ओर से फिल्म पुरस्कार विजेताओं और ज्यूरी सदस्यों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाया गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media