संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी नया भारत बनाने की ओर चल पड़े हैं
आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। अपने अभिभाषण में उन्होंने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। साढ़े चार साल के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी सांसदों को दी। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों की संख्या का भी आंकड़ा दिया।
अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा मेरी सरकार के प्रयासों से पूरे देश में, बेहतरी के लिए बदलाव हो रहे हैं और बदलाव की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। देश के 130 करोड़ लोगों के आशीर्वाद और उनके सहयोग से मेरी सरकार नया भारत बनाने की ओर चल पड़ी है-
– एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
– एक ऐसा नया भारत, जहां हर एक व्यक्ति स्वस्थ हो, सुरक्षित हो और शिक्षित हो।
– एक ऐसा नया भारत, जहां हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिले और उसके पास आगे बढ़ने के समान अवसर हों।
– एक ऐसा नया भारत, जहां हर बच्चा बिना किसी अभाव के जीवन में आगे बढ़े और हर बेटी सुरक्षित महसूस करे।
– एक ऐसा नया भारत, जहां प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिले और उसकी गरिमा सुनिश्चित हो।
– एक ऐसा नया भारत, जिसे पूरे विश्व में सम्मान से देखा जाए।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News