17 मई के बाद क्या होगा लॉकडाउन-3 का भविष्य, पीएम मोदी ऐसे करेंगे ये महत्वपूर्ण फैसला
17 मई के बाद क्या लॉकडाउन खत्म हो जाएगा या इसको पहले की तरह कुछ शर्तों और छूट के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। यह फैसला करने से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इस बैठक की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के जरिए दी है। 10 May 2020.
कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इससे पहले 4 बार प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं, देश में लॉकडाउन के भविष्य पर फैसला करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि इस बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोरोना संकट की स्थिति और इससे निपटने के लिए उनकी रणनीति पर चर्चा करते हैं और भविष्य की रणनीति को लेकर राज्यों के सुझाव मांगते हैं। ये बैठक इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले 63000 के करीब पहुंच चुके हैं, जिसमें से 19 हजार के करीब लोगों का इलाज हो चुका है, जबकि दो हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)