Skip to Content

PM Modi in UNGA : हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया, आतंकवाद पर एकजुटता जरूरी

PM Modi in UNGA : हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया, आतंकवाद पर एकजुटता जरूरी

Closed
by September 27, 2019 News

PM Modi speech in UNGA : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महसभा की 74 वीं बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है, प्रधानमंत्री ने सभी देशों से आह्वान किया कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में समय के अनुसार बदलाव की जरूरत पर भी बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशों को अपने दायरे में सिमटने से बचना होगा और उसकी जगह सामुहिक परिवर्तन के लिए साथ आना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से 150 साल पहले इसी धरती से शांति और सद्भाव का संदेश दिया था और आज फिर भारत यही संदेश इस वैश्विक मंच से दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों में भारत ने सबसे ज्यादा बलिदान दिया है , ये भारत की उस प्रतिबद्धता को दिखाता है कि हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है। मोदी ने कहा कि आज प्राकृतिक आपदा नये रूपों में वैश्विक समस्या बना हुआ है, ऐसे में भारत ने इससे लड़ने के लिए एक सामूहिक प्रयास CDRI की शुरुआत की है, जिसमें भारत सबको आमंत्रित करता है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media