Skip to Content

हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमानों का नागरिकता कानून और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं – मोदी

हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमानों का नागरिकता कानून और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं – मोदी

Closed
by December 22, 2019 News

CAA और NRC को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का एक महत्वपूर्ण बयान सामने आया है, दिल्ली में एक रैली में पीएम मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने अपने भाषण के दौरान कहा कि ‘‘ कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए। एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेन्शन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ हैं। जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है ।’’ मोदी ने कहा कि एनआरसी हमने तो बनाया नहीं, कैबिनेट में आया नहीं, संसद में आया नहीं । झूठ का हौवा खड़ा किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब भी जो भ्रम में हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और अर्बन नक्सली द्वारा फैलायी गयी बातें अफवाह हैं, झूठ है, झूठ है और केवल झूठ है । यह नापाक खेल है, गलत इरादे से फैलायी गई बातें हैं ।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी मोदी और भारत के मुस्लिम देशों से बढ़ते रिश्तों से भी परेशान हैं और मोदी को गाली देने से नहीं चुकते। पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ कुछ दलित नेता भी कूद गए, जबकि पाकिस्तान से जो शरणार्थी आए हैं उनमें अधिकतर दलित हैं। Citizen Amendment Act और प्रस्तावित NRC को लेकर देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों और बयानबाजियों के बीच पीएम मोदी के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, दरअसल इस विरोध-प्रदर्शन के उग्र हो जाने से कई जगहों पर जान-माल का भी नुकसान हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)  



Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media