जो युद्ध नहीं जीत सकते वो फूट डाल रहे हैं, पटेल जयंती पर बोले पीएम मोदी, कश्मीर पर भी बोले
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी पर उनको श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत की एकता भारत के विरोधियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। मोदी ने कहा कि कई आये, कई चले गए- लेकिन बात तो फिर भी यही निकली- ‘कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी। आगे पढ़िए प्रधानमंत्री ने और क्या कहा…..
सरदार पटेल की जयंती के मौके पर केवड़िया में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की, वीडियो देखिए….
इस मौके पर मोदी ने कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ जंग नहीं जीत सकते, वो हमारी एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि वो अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला सरदार पटेल को समर्पित करता हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पर हमारा फैसला जमीन पर लकीर खींचने के लिए नहीं बल्कि विश्वास की श्रृंखला बनाने के लिए है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)