Skip to Content

पाकिस्तान युद्ध लड़ने के लायक नहीं है, लेकिन आए दिन छल करता है – मोदी

पाकिस्तान युद्ध लड़ने के लायक नहीं है, लेकिन आए दिन छल करता है – मोदी

Closed
by March 10, 2019 News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और जवानों को संबोधित किया। इस मौके पर मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश युद्ध लड़ने में सक्षम नहीं इसलिए घुसपैठ करता है पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा की यह उपलब्धि इसलिए और बड़ी है क्योंकि हमारा पड़ोसी युद्ध लड़ने में सक्षम नहीं है। युद्ध लड़ने के लायक नहीं है, लेकिन आए दिन छल करता है। घुसपैठ करता है। ऐसे में देश की सुरक्षा और संसाधनों की सुरक्षा बेहद मुश्किल काम है, लेकिन आपके शानदार प्रदर्शन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। परेड के शानदार प्रदर्शन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। उन्होंने पुलिस पदक और राष्ट्रपति पदक जीता है वह भी बधाई के पात्र हैं। नए भारत की नई और आधुनिक व्यवस्थाओं को सुरक्षित रखने में आपने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस मौके पर मोदी ने कहा कि मेरा यह सुझाव है कि एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर एक डिजिटल म्यूजियम बनाएं, जिसमें यह दिखाया जाए कि सीआईएसफ कैसे आगे बढ़ा और कैसे सुरक्षा बनाए रखता है। प्रधानमंत्री बोले सीएसएफ में बेटियों की संख्या बढ़ना अपने आप में बधाई के पात्र हैं।

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media