कंगना रनौत मामले पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नाराज, केंद्र को भेजेंगे मामले की रिपोर्ट
महाराष्ट्र में फिल्म अभिनेत्री कंगना रानाउत और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की भी एंट्री हो गई है। अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर बीएमसी ने जब से एक्शन लिया है, तब से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकर अजय मेहता को तलब किया। गवर्नर कोश्यारी ने कंगना के खिलाफ एक्शन पर कड़ी नाराजगी जताई है और इस सन्दर्भ में एक रिपोर्ट केंद्र को देने की बात भी कही है।
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कंगना रनौत के कार्यालय पर कार्रवाई बीएमसी द्वारा की गई है। इसका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है।दरअसल कुछ दिनों से अभिनेत्री कंगना और शिवसेना नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है, इस सबके बीच जब कंगना मुंबई पहुंची तब मुंबई महानगरपालिका ने कंगना के कार्यालय को गिरा दिया, मुंबई में जारी तीखी बयानबाजी के बीच कंगना रनौत को इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई कैटेगरी सुरक्षा भी मुहैया कराई थी। वहीं हिमाचल प्रदेश निवासी कंगना राणावत के समर्थन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बयान दिया है। ठाकुर ने एक ट्वीट में लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी के साथ राजनीतिक प्रतिशोध से व्यवहार किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)