Skip to Content

उत्तराखंड में स्वीडन के राजा-रानी, महिला पुजारी ने करवाई गंगा आरती, तस्वीरें देखिए

उत्तराखंड में स्वीडन के राजा-रानी, महिला पुजारी ने करवाई गंगा आरती, तस्वीरें देखिए

Closed
by December 5, 2019 All, News

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्ताफ और महारानी सिलविया अपने भारत दौरे के दौरान उत्तराखंड पहुंच चुके हैं, Uttarakhand visit of Sweden king Carl XVI Gustaf and queen Silvia. आगे देखिए तस्वीरें….

राजा गुस्ताफ और रानी सिल्विया सबसे पहले ऋषिकेश के राम झूला पुल में पहुंचे।

उसके बाद दोनों ने पुल के नीचे गंगा घाट पर गंगा आरती की, खास बात यह रही कि राजा और रानी को यह गंगा आरती दो महिला पुजारियों ने करवाई।

दोनों ने स्थानीय युवाओं से भी बातचीत की।

स्वीडन के राजा कार्ल गुस्टाफ और रानी सिल्विया ऋषिकेश भ्रमण के बाद हरिद्वार पहुंचे, इस दौरान उन्होने नमामि गंगे योजना के तहत बने 14 एमएलडी एसटीपी का लोकार्पण किया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media