कश्मीर फैसले के बाद पहली बार बोले प्रधानमंत्री मोदी, पाकिस्तान और अलगाववादियों को दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर फैसले पर पहली बार बोलते हुए कहा कि कश्मीर मसले पर पहली की सरकारों ने सिर्फ वाहवाही लूटी, उनकी सरकार ने विकास के लिए कुछ समय के लिए जम्मू और कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश बनाया है। मोदी ने कहा कि अब वो यहां की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उनका जनप्रतिनिधि उनके बीच से ही आएगा, उनका मुख्यमंत्री भी होगा।
मोदी ने कहा कि अब यहां के कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलेंगी। वहां पर नई भर्ती होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और छात्रों को तरह-तरह की स्कॉलरशिप भी मिलेगी। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की मदद से वहां माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को भी वहां के लोग ही जवाब दे रहे हैं।
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से जब आतंकवाद और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा फिर इसे पूर्ण प्रदेश बनाया जाएगा। लद्दाख के लोगों को जरूर उनकी अलग लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश मिलता रहेगा। मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों के लोग वहां पर कानून और व्यवस्था पूरी मेहनत से लागू कर रहे हैं।
कश्मीर पर भारत की ओर से लिए गये फैसले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि राज्य की जनता अलगाववाद को परास्त कर नये उत्साह के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी ।
( उत्तराखंड के न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)