गाजियाबाद-पिथौरागढ़ फ्लाइट शुरू, हिंडन एयरपोर्ट से पहली सिविल फ्लाइट , CM त्रिवेन्द्र रावत ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है, आज से गाजियाबाद-पिथौरागढ़ हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है, गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी तक ये पहली फ्लाइट होगी। इसीके साथ गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से ये पहली सिविल फ्लाइट होगी, अभी तक इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल वायुसेना करती थी, लेकिन अब इसके एक हिस्से को यात्री विमानों के लिए भी खोल दिया गया है, केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई यातायात को प्रोत्साहित करने के लिए इस हवाई अड्डे का सिविल उपयोग किया जा रहा है। आइये अब आपको गाजियाबाद-पिथौरागढ़ हवाई सेवा का समय और किराया बताते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिंडन हवाई अड्डे पर हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमांत जनपद होने से पिथौरागढ़ के लिए इस उड़ान का सामरिक महत्व भी है। पिथौरागढ़ आने वाले पर्यटकों को इससे लाभ होगा, आपात स्थिति में पीड़ितों के रेस्क्यू व हायर सेंटर एयरलिफ्ट करने में भी यह सेवा मददगार बनेगी।
दिन में साढ़े ग्यारह बजे पिथौरागढ़ से विमान उड़ेगा और साढ़े बारह बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। विमान एक बजे हिंडन से उड़ कर दो बजे पिथौरागढ़ पहुंचेगा। पिथौरागढ़ से हिंडन तक का किराया 2470 रुपया और हिंडन से पिथौरागढ़ का किराया 2270 रुपए है। अभी बुकिंग 26 अक्टूबर तक ही होंगी, दरअसल अभी समर शेड्यूल के तहत 26 अक्टूबर तक ही अनुमति है। इसके बाद विंटर शेड्यूल के लिए अनुमति मिलेगी, एयर हेरीटेज डॉट इन साइट पर बुकिंग हो रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)