Skip to Content

भारतीय सेना को मिले 382 नए अधिकारी,  सुरेंद्र सिंह बिष्ट को स्वर्ण पदक, IMA पीओपी संपन्न

भारतीय सेना को मिले 382 नए अधिकारी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट को स्वर्ण पदक, IMA पीओपी संपन्न

Closed
by June 8, 2019 News

भारतीय सेना को आज 382 नए अधिकारी मिल गए, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान इन अधिकारियों को सेना की विभिन्न शाखाओं में कमीशन दिया गया ! इसके साथ ही 77 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने परेड की सलामी ली।

परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। इस दौरान आइएमए के कमान्डेंट ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैच मे स्वार्ड आफ ऑनर-अक्षत राज को जबकि स्वर्ण पदक-सुरेंद्र सिंह बिष्ट को मिला।

(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media