देहरादून से अगले दो महीने तक नहीं चल सकेगी ट्रेन, पढ़िए अब यात्रियों के लिए क्या होगी व्यवस्था
देहरादून से देश के दूसरे हिस्सों में रेल के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही देहरादून रेलवे स्टेशन की जगह नजदीक के दूसरे रेलवे स्टेशन से यात्रा करनी पड़ सकती है, दरअसल निर्माण कार्य के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन में जल्द ही रेलवे ट्रैफिक को बंद करने की तैयारी चल रही है।
देहरादून रेलवे स्टेशन से हर दिन करीब 18 ट्रेन चलती हैं और यहां पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रेन की संख्या बढ़ाने का भी रेलवे के ऊपर दबाव है। इसी को देखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 5 का निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है और ऐसे में ट्रेन की पटरीयों के एलाइनमेंट के लिए रेलवे स्टेशन को 2 महीने बंद करने की जरूरत है। इसी को देखते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन प्रशासन की ओर से मुरादाबाद मंडल के रेल अधिकारियों को सूचित किया गया है और जल्द ही इस स्टेशन से अगले 2 महीने के लिए यातायात को बंद कर दिया जाएगा ।
देहरादून से यातायात बंद होने के बाद यात्री हरिद्वार और हर्रावाला रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य की ट्रेन पकड़ सकते हैं। यह व्यवस्था जल्द ही लागू होने वाली है इसलिए अगर आप देहरादून रेलवे स्टेशन से कहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पूरी जानकारी के साथ ही अपनी यात्रा की तैयारी करें।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)