उत्तराखंड सहित पूरे देश में 169 जगहों पर CBI के छापे, डर के मारे कई फोन ऑफ कर फरार
उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में सीबीआई आज सवेरे से छापेमारी कर रही है, इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है, अब तक 169 जगहों पर छापेमारी की खबर है, उत्तराखंड में भी कई जगह सीबीआई छापेमारी कर रही है।
आपको बता दें कि सीबीआई 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के 35 मामलों के सिलसिले में देशभर में 169 स्थानों पर आज सवेरे से छापेमारी कर रही है। आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ दादर और नगर हवेली में 169 जगहों पर छापेमारी चल रही है।
उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ जगहों पर सीबीआई इस वक्त छापेमारी कर रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी का आलम यह है कि कई लोग जिनको उनके ठिकाने पर छापेमारी की सूचना मिली है अपने फोन बंद कर फरार हो गए हैं। इस छापेमारी के बाद बैंक धोखाधड़ी से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)