भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तान में कुलभूषण को फांसी पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत की रोक
पाकिस्तान में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण यादव के मामले में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है, अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण यादव की फांसी पर रोक लगा दी है । अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने कहा कि पाकिस्तान में कुलभूषण को फांसी की सजा अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के तहत दी गई है । अदालत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो कुलभूषण यादव को भारतीय राजनैयिकों से मिलने दे, फिर उसके बाद अपने यहां दुबारा अदालती कार्रवाई करे । नीदरलैंड के द हेग में स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अब्दुलकावी अहमद यूसुफ ने फैसला पढ़कर सुनाया।
दरअसल पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने यह दावा किया कि कुलभूषण भारतीय जासूस है और उन्हें दक्षिणी बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी सेना की अदालत ने जाधव को पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी और तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल होने के लिए मौत की सजा सुनाई थी । भारत ने इसे पूर्व-निर्धारित हत्या का मामला बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय अदालत में अपील की थी और दलील दी थी कि पाकिस्तान ने जाधव को किसी भारतीय राजनैयिक से भी नहीं मिलने दिया और वहां की सैन्य अदालत ने मौत की सजा का फरमान सुना दिया ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )