केंद्र सरकार के बजट में बड़ी घोषणाएं, पढ़िए क्या फायदा होगा आपको
बजट की मुख्य घोषणाएं..
1.. इनकम टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। अब पांच लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे लगभग तीन करोड़ करदाताओं को फायदे का अनुमान लगाया गया है, हालांकि 5 लाख से अधिक सालाना आय वालों के लिए कोई टैक्स स्लैब बदलाव नहीं किया गया है ।
2….2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे, 12 करोड़ किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
3…आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज में 5 फीसदी तक की छूट ।
4….असंगठित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का एलान, 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार की पेंशन मिलेगी।
5….मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ के आवंटन का एलान।
6….सरकार ने ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है।
7…उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे।
8…रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ के पार चला गया है।
9…स्मार्ट सिटी के बाद अब अगले पांच साल में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जाएंगे।
10…फिल्म निर्माताओं के लिए एकल खिड़की को मंजूरी दी गई।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News