वायु सेना के पायलट विदेश में ट्रेनिंग लेकर ला रहे हैं कुछ खतरनाक हेलीकॉप्टर, पढ़िए कहांं
जल्द ही भारतीय वायु सेना में खतरनाक हेलीकॉप्टर शामिल होंगे, इन हेलीकॉप्टरों को चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए इस वक्त भारतीय वायु सेना के कुछ पायलट अमेरिका में मौजूद हैंं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारतीय वायुसेना के पायलट इन खतरनाक हेलीकॉप्टर्स को चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं और अमेरिकी वायुसेना के पायलट भारतीय वायु सेना के पायलटों को खतरनाक हेलीकॉप्टर्स को चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
दरअसल कुछ ही दिनों पहले भारत ने अमेरिका से अपाचे हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया है, इस प्रक्रिया के तहत 6 अपाचे हेलीकॉप्टर भारत ने खरीदे हैं।
यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर रात में भी उड़ सकते हैं, इनके पंख 4 ब्लेड वाले होते हैं और इन हेलीकॉप्टर्स के सामने की ओर हथियार लगे रहते हैं।
इसमें दो टर्बोषाफ्ट इंजन लगे रहते हैं , आगे की ओर इन हेलीकॉप्टर पर सेंसर होता है जिससे कि यह रात में भी उड़ सकते हैं। हथियारों के मामले में भी यह हेलीकॉप्टर काफी खतरनाक होते हैं , मशीन गन से लेकर बम और मिसाइल तक फिट रहती हैं। कुल मिलाकर इन हेलीकॉप्टरों के आ जाने के बाद भारतीय वायु सेना के दुश्मन अपने दांतो तले उंगलियां दबाते हुए दिखेंगे।
Mirror News