Skip to Content

बड़ा शनिवार, अयोध्या केस पर सुप्रीम फैसले की घड़ी, पूरे देश में सुरक्षा कड़ी

बड़ा शनिवार, अयोध्या केस पर सुप्रीम फैसले की घड़ी, पूरे देश में सुरक्षा कड़ी

Closed
by October 8, 2019 News

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट शनिवार सवेरे 10.30 बजे फैसला सुनाएगा। फैसले से पहले उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में खास तैयारियां की गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भूमि विवाद पर फैसले के मद्देनजर सभी राज्यों से चौकस रहने को कहा है । साथ ही अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त जवानों को यूपी भेजा गया है । उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में धारा-144 लागू है । प्रदेश के एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे ने अयोध्या पहुंचकर कमान संभाल ली है। जिले की सुरक्षा में सिविल पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ़ को लगाया गया है। इसके साथ ही एटीएस भी अयोध्या पर नजर रख रही है। खुफिया एजेंसी को सतर्क रखा गया है। ड्रोन कैमरे की नजर में अयोध्या की निगरानी की जाएगी। अयोध्या की सभी इंट्री पॉइंट पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। भारी संख्या में पीएसी के जवान अयोध्या पहुंच चुके हैं।

खुद प्रधनमंत्री मोदी ने भी अपने मंत्रीमंडल साथियों से इस मामले में बयानबाजी नहीं करने के लिए कहा है, अपने मन की बात कार्यक्रम में भी मोदी ने अदालत के फैसले का सबसे सम्मान करने और गैरजरूरी बहसबाजी और बयानबाजी न करने की अपील की थी। यूपी में तमाम जिलों के प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान न देने और किसी भी भड़काऊ मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करने की अपील की है। इस बीच समाज के अलग अलग वर्गों की ओर से फैसले के बाद सामाजिक सदभाव और शान्ति बनाये रखने की लगातार अपील की जा रही है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media