चीन LAC में सीमा से पीछे हट रहा है, गलवान में चीनी सैनिक वापस जाते दिखे
लद्दाख में भारत चीन-सीमा पर चीन की सेना कुछ जगहों पर पीछे हटते हुए दिखाई दी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गलवान घाटी, गोगरा और हॉट स्प्रिंग में चीनी फौज के जवान अपने टैंटों को उखाड़ते और सेना के वाहनों से पीछे जाते हुए देखे गए हैं। आपको बता दें कि इन जगहों पर चीनी सेना भारत और चीन के बीच में बनी हुई सहमति वाले स्थानों से आगे बढ़ गई थी, हालांकि वो एलएसी के इस पार नहीं आई थी। दोनों देशों की सहमति से बने बफर जोन को तोड़कर आगे बढ़ने के कारण भारत और चीन के बीच में हिंसक झड़प देखी गई थी, जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे और चीन को भी झड़प में बड़ा नुकसान होने की बात सामने आई थी।
दरअसल दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत चल रही थी, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह में सीमांत सेना बेस का दौरा करने से भारत ने अपनी मजबूत स्थिति का संदेश चीन को दिया था। चीन के पीछे हटने की खबर का हालांकि भारत में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि देखने को नहीं मिली है तो वहीं चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष प्रभावकारी कदम उठा रहे हैं।
भारत में रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन पर सीधे तौर पर भरोसा नहीं किया जा सकता, भारतीय सेना को देखना होगा कि चीन नियंत्रण रेखा पर किन-किन जगहों पर पीछे हटा है और कितना पीछे हटा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)