लाल किले से PM मोदी : अब तीनों सेनाओं का होगा एक चीफ, और क्या कहा पढ़ें
देश आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि समय की जरूरत के हिसाब से अब देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद की व्यवस्था की जाएगी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं का मुखिया होगा । इसके अलावा प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा, भाषण के महत्वपूर्ण बिंदुओं को यहां पढ़िए….
—अनुच्छेद 370 और 35a को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो काम पिछले 70 साल में नहीं हुआ, नई सरकार ने वह काम सिर्फ 70 दिन में कर दिया। मोदी ने अनुच्छेद 370 का समर्थन करने वालों को कहा कि अगर यह इतना ही जरूरी था तो 70 साल से इसे स्थाई क्यों नहीं किया, इसे अस्थाई क्यों रखा गया था।
–भारत के उज्जवल भविष्य के लिए हमें गरीबी से मुक्त होना है, चुनौतियों को स्वीकार करने का वक्त आ गया है, जनसंख्या विस्फोट हमारे लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए संकट है, इसके लिए सामाजिक जागरूकता की जरूरत है ।
–हमने गैर जरूरी कानूनों को खत्म किया, मेरी मंजिल इज ऑफ लिविंग है। बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए 160 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
— देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना है, 70 साल बाद हम दो ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचे थे, 5 साल में हमने इसे 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचाया।
— हमारा किसान अन्नदाता है, ऊर्जा दाता भी बने। हमें देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाना होगा, आज हमारे साथ विश्व व्यापार करने के लिए उत्सुक है ।
–भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है, आतंक फैलाने वालों को दुनिया के सामने बेनकाब करना होगा।
— 2 अक्टूबर को प्लास्टिक से मुक्ति के लिए पहला कदम उठाएंगे, मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है। डिजिटल पेमेंट को बढ़ाना है। सवा लाख किलोमीटर सड़कें बनानी है, हमारे लक्ष्य हिमालय से भी उंचे हैं।
— बारिश और बाढ़ के कारण लोग कठिनाइयों से जूझ रहे हैं, नागरिकों के कष्ट को कम करने के लिए प्रयास जारी है।
— आजाद भारत के विकास, शांति और समृद्धि में योगदान देने वालों को नमन। नई सरकार के 10 हफ्ते में ही काफी काम हुआ है, छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना लागू हुई, अलग जल शक्ति मंत्रालय बना, मेडिकल शिक्षा को पारदर्शी बनाने का काम हुआ। 2014 से 19 आवश्यकताओं की पूर्ति का दौर था, 2019 से देश भर की आकांक्षाओं की पूर्ति का कार्यकाल है।
— हमारी मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक की तलवार लटकती थी, कई देशों ने तीन तलाक की कुप्रथा को हम से पहले खत्म किया, ऐसे फैसले राजनीति की तराजू पर नहीं तोले जाते हैं।
— एक देश एक चुनाव की चर्चा पूरे देश में चल रही है। 2014 से पहले देशवासियों में निराशा थी, देश में आधे घर ऐसे हैं जिनमें पीने का पानी नहीं है। पीएम ने जल जीवन मिशन की घोषणा की, कहा कि हम आने वाले दिनों में जल जीवन मिशन को लेकर आगे बढ़ेंगे, साढ़े 3 लाख करोड़ रूपए जल जीवन मिशन में खर्च होंगे। चुनौतियों को सामने से स्वीकार करने का वक्त आ चुका है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)