PM ने 370 हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ा, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करते हुए बोले अमित शाह
वैष्णो देवी के यात्रा के लिए जम्मू जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, दिल्ली से कटरा के लिए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। अब कटरा की यात्रा करने वालों के समय में पहले की अपेक्षा करीब 4 घंटे की बचत होगी। दिल्ली से इस ट्रेन को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया है। हर भारतीय के मन में एक कसक थी जिसको मोदी जी ने दूर किया है। शाह ने भरोसा जताया कि 370 हटने के बाद कश्मीर के अंदर आतंकवाद और आतंकवादियों की विचारधारा को संपूर्ण उन्मूलन करने में सफलता मिलने वाली है।
दरअसल ‘वंदे भारत ट्रेन’ मेक इन इंडिया का एक ऐसा नायाब तोहफा है जिसने भारतीय रेल की तस्वीर बदल दी है। देश की पहली सेमिहाई स्पीड ट्रेन जिसे 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर परखा जा चूका है। इस ट्रेन का पहला चरण शुरू हुआ 15 जनवरी को जब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया। अब दूसरे चरण में इसे गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर माता वैष्णो देवी यानी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस में ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजें, वाई-फाई और इंफोटेनमेंट की सुविधा, अडजस्टेबले आरामदायक सीट तो पहले से ही थे लेकिन इसके इस नए रेख में कई और बदलाव किये गए है। ये ट्रेन नई दिल्ली से कटरा रेलवे स्टेशन के लिए सुबह 6 बजे चलेगी और वापसी में कटरा से इसे दोपहर 3 बजे चलाया जाएगा। यानि यात्री दिल्ली से कटरा तक का सफर महज़ 8 घंटों में पूरा कर सकेंगे। यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशनों पर दो- दो मिनट के लिए रूकेगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)