गृहमंत्री शाह बोले मोदी ने 370 और 35A हटाकर कश्मीर में आतंक के दरवाजे बंद किये
सरदार पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी दौड़ की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रद्द कर इस रास्ते को बंद कर दिया है। आगे पढ़िए और क्या कहा अमित शाह ने….
शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को अखंड बनाया पर जम्मू-कश्मीर के रूप में एक कसक छूट गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के अभिशाप से मुक्त कर सरदार साहब के अधूरे स्वप्न को पूरा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाह ने कहा, ’70 साल हो गए लेकिन किसी ने अनुच्छेद 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा, 2019 में देश की जनता ने फिरसे एक बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 5 अगस्त को देश की संसद ने 370 और 35ए को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया।
दरअसल आज देशभर में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर जहां गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी वहीं दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ किया। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे, देशभर में भी सरदार पटेल की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)