अयोध्या में राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, पढ़िए कब आएगा फैसला
अयोध्या के ऐतिहासिक जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संवैधानिक बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 30 सितंबर 2010 को विवादित 2.77 एकड़ जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला विराजमान के बीच बराबर-बराबर बांटने का आदेश दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ 14 याचिकाएं दायर की गईं थीं। शीर्ष अदालत ने मई 2011 में हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के साथ विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। अब इन 14 अपीलों पर सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
कानूनी जानकारों का कहना है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक कोर्ट अपने फैसले को सार्वजनिक कर देगा, दरअसल अदालत को 1 महीने का वक्त फैसले को लिखने के लिए लग सकता है और जल्द ही मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई सेवानिवृत्ति भी होने वाले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में अदालत राम मंदिर पर अपने फैसले को सार्वजनिक कर देगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)