भारत में कोरोना टीकाकरण शुरू होने वाला है, कब और किसको पहले, बताया केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड टीकाकरण को लेकर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा जनवरी के किसी भी सप्ताह भारत में कोविड टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कोरोना का सबसे बुरा दौर संभवत: बीत चुका है। लेकिन सतर्कता जरूरी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हर दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे ज़्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सबसे पहले देश के 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जायेगा, इसके लिये विभिन्न राज्यों से लिस्ट मांग ली गयी है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और ज्यादा उम्र के पहले से बीमार लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। आपको बता दें कि देश में कई वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनमें से कई वेक्सीन अब अपने अंतिम चरण में हैं। माना जा रहा है कि 2021 में शुरुआत में देश में कोरोना टीकाकरण शुरू हो जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि जनवरी में किसी भी सप्ताह से देश में कोरोना टीकाकरण शुरू हो जायेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)