Skip to Content

मंगलवार से शुरू हो रहा है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार रहने के आसार

मंगलवार से शुरू हो रहा है संसद का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार रहने के आसार

Be First!
by December 10, 2018 News

संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू होगा। जनवरी तक चलने वाले इस सत्र में 20 बैठकें होंगी। इस दौरान राज्‍यसभा में आठ और लोकसभा में 15 महत्‍वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह संसद का अंतिम पूर्ण सत्र होगा।

इस बीच, सरकार ने दोनों सदनों में कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया, बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बैठक में सभी दलों से अपील की कि संसद में जनहित से जुड़े मुद्दों पर बहस की जाए। आज ही राज्‍यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई। सदन में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी बैठकें की गई।

लोकसभा में कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भेंट करेंगी। संसद का यह सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है, जल्द ही होने वाले आम चुनाव को देखते हुए विपक्ष जहां पूरी ताकत से सरकार की घेराबंदी करने की कोशिश करेगा, वहीं सत्ता पक्ष की कोशिश होगी कि संसद के अंदर कार्यवाही को चलाने, मोदी सरकार के कामों को सामने लाने और विपक्ष को घेरने पर सारा ध्यान केंद्रित रहे।

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media