उत्तराखंड में अगले तीन दिन सावधान रहें, जारी किया गया है बर्फीला अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, खासकर पौड़ी, टिहरी, देहरादून,नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार के लिए अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में राज्य में बर्फबारी और बारिश के बाद तापमान में भी भारी गिरावट आ सकती है । पहले से ही पहाड़ी इलाकों में रात को पाला गिर रहा है और मैदानी इलाकों में भी रात को ठिठुरन है, लेकिन अगले तीन दिन इस ठंड में बढ़ोत्तरी का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से इस दौरान लोगों से सतर्क रहने के लिये कहा गया है, खासकर लोगों से हिमस्खलन वाले क्षेत्रों से बचने के लिये कहा गया है और पाले में वाहन चलाने से भी सतर्क किया गया है ।
Mirror News