उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत ने कर दिया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं।
इस जीत के साथ ही विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहले ही मैच में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी कायम किया।
ऑस्ट्रेलिया की चौथी पारी
मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने 104-4 के आगे से खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथी पारी में शॉन मार्श (60) और कप्तान टिम पेन (41) मात्र ने बड़ी पारी खेली।
भारत की गेंदबाजी
अंतिम पारी में भारत की ओर से सभी गेंदबाजों को विकेट हासिल हुई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी और बुमराह को 3-3 विकेट मिली, और अश्विन के हाथ भी 3 विकेट लगी। इसके अलावा एक विकेट इशांत शर्मा को भी प्राप्त हुई।
ऋषभ पंत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
इसी मैच के दौरान ऋषभ पंत ने एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लपककर महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गजों की बराबरी की थी। लेकिन अब मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 कैच लपककर इंग्लैंड के जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के एक मैच में 11 शिकार करने की बराबरी कर ली है। अब पंत ने इस लिस्ट में बराबरी कर ली है! आपको बता दें कि ऋषभ का जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव मेंं है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)