उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी, मोदी का कांग्रेस पर हमला और अभी तक की 10 बड़ी खबरें
16 December 2018
1 उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों में भारी हिमपात के कारण पहाड़ों में और मैदानी इलाकों में काफी ठंड पड़ रही है, पाला गिरना शुरू हो गया है और मैदानी इलाकों में कड़ाके की शीत लहर शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटों में पहाड़ों में फिर से बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जिस कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर और बढ़ सकती है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों से बर्फीली जगह से दूर रहने को कहा गया है।
2 सोमवार को 3 राज्यों में जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे और कांग्रेस जीत का जश्न मनाएगी, वहीं इस दिन बीजेपी देश के 70 जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन कर राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के CBI से जांच न करवाने के फैसले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलने का कार्यक्रम बना चुकी है ।
3 राफेल मामले में कांग्रेस के विरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा हमला किया है, मोदी ने नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस सेक्टर या तो पंचिंग बैग है या पैसा कमाने का जरिया है । मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तो सेनाध्यक्ष के बारे में अपशब्द बोलती है और सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है, वहीं पूर्व के जीप घोटाला ,पनडुब्बी घोटाला और बोफोर्स घोटाले जैसे उदाहरण देकर मोदी ने कांग्रेस को घेरा।
4 राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच न कराने के फैसले के बावजूद भी कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने और सीएजी की गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है, जिसका सरकार ने खंडन किया है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को इस रिपोर्ट को लेकर गलतफहमी हुई है और सरकार राफेल सौदे की जानकारी सीएजी को सौंप चुकी है जो बाद में पीएसी को रिपोर्ट देगा। जबकि कोर्ट ने गलती से यह मान लिया कि सीएजी, पीएससी को अपनी रिपोर्ट दे चुका है।
5 बिहार में एनडीए से अलग हुए आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है , माना जा रहा है कि कुशवाहा की पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर आगे बढ़ सकती है। वहीं आरएलएसपी में टूट की खबर है , बताया जा रहा है कि कुछ विधायक NDA के साथ बने रहना चाहते हैं !
6 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी कर रहे लोगों में से 7 की सेना की गोली लगने से मौत हो गई , जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे नरसंहार बताया है।
7 विदेश में कालाधन रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने डाबर समूह के निदेशक प्रदीप बर्मन और एम आर एम जी एफ के पूर्व निदेशक श्रवण गुप्ता की करोड़ों की संपत्ति जप्त कर ली है।
8 उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 15 जनवरी से शुरू होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने 71 देशों के राजनयिक इलाहाबाद पहुंचे हैंं, इनके साथ विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह मौजूद हैंं। इसे उत्तर प्रदेश सरकार की कुंभ की ब्रांडिंग के तौर पर देखा जा रहा है।
9 श्रीलंका में विवादित प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया , दरअसल वहां की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति सिरिसेना द्वारा राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाने और संसद को भंग करने को अवैध करार दिया था । इसके बाद अब माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे आज फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे , दरअसल विक्रमसिंघे को संसद में बहुमत हासिल है।
10 उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रावत के करीबियों का स्टिंग होने का दावा करने वाली कांग्रेस के साथ उत्तराखंड सरकार के विवाद के बीच, जमानत पर जेल से बाहर चल रहे एक चैनल के मालिक ने दावा किया है कि अगर उनको अनुमति दी जाए तो वह देहरादून के परेड ग्राउंड में स्टिंग दिखाना चाहते हैं। हालांकि देहरादून पुलिस प्रशासन ने अभी तक ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
Editorial Panel, Mirror