पंतनगर-देहरादून हवाई सेवा शुरू, किराया मात्र 1590 रुपये और दूरी 50 मिनट
केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून और पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है, अब देहरादून से पंतनगर की दूरी सिर्फ 50 मिनट में तय की जा सकेगी । शुक्रवार को देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्य के वित्तमंत्री प्रकाश पंत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस हवाई सेवा को फ्लैगऑफ किया । इस हवाई सेवा के शुरू होने से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की दूरी मात्र 50 मिनट की रह गई है ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उड़ान योजना से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को सुविधा के साथ उनके समय की भी बचत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रांट एअरपोर्ट से अब पंतनगर के अलावा जल्द ही चिन्यालीसौड, नैनीसैनी, गौचर व चैखुटिया में भी हवाई पट्टी तैयार कर क्षेत्रीय संपर्क योजना से जोड़ा जाएगा। यह फ्लाइट सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को संचालित होगी और इसका किराया मात्र 1590 रुपये होगा ।
Mirror News