बाजार में जल्द ही उपलब्ध होगा 100 रुपये का सिक्का, पढ़िए ऐसा क्यों कर रहा है आरबीआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बहुत जल्द बाजार में ₹100 का सिक्का उतारने जा रहा है, यह सिक्का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर होगा, सिक्का कब बाजार में आएगा, अभी यह तय नहीं किया गया है! लेकिन एक आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया है कि सिक्के के एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की फोटो होगी, जबकि दूसरी ओर अशोक स्तंभ बना होगा।
यह सिक्का 35 ग्राम का होगा और अटल बिहारी वाजपेई के फोटो के नीचे उनका नाम लिखा होगा और 1924 से 2018 लिखा होगा। 1924 बाजपेई का जन्म वर्ष है जबकि 2018 में उनका निधन हो गया था, वहीं दूसरी ओर अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। यह सिक्का पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की याद में लाया जाएगा और माना जा रहा है कि उनके जन्मदिन के दिन या पुण्यतिथि के दिन बाजार में उतारा जाएगा। वाजपेई के निधन के बाद देश की कई जगहों का नाम उनके नाम पर रखा गया है जिसमें उत्तराखंड का जौलीग्रांट हवाई अड्डा भी है और हिमालय की चार चोटियों का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है ।दरअसल भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता का निधन इस साल 16 अगस्त को 93 साल की उम्र में हो गया था ।
आपको बता दें कि अभी तक ₹100 का सिक्का सिर्फ सम्मान जताने के लिए बनाया जाता था, जिसको किसी हस्ती की याद में निकाला जाता था, लेकिन यह पहली बार होगा जब वाजपेई की याद मेंं आने वाला ₹100 का सिक्का बाजार में उसी तरह उतारा जाएगा जैसे आम सिक्के उतारे जाते हैं।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)