भारत ने छोड़ा इंटरनेट स्पीड बढ़ाने वाला उपग्रह, उत्तराखंड में कर्मचारियों के नियमितिकरण पर रोक और दूसरी बड़ी खबरें
5 December 2018
1 देश के सबसे भारी उपग्रह जीसैट-11 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो ने फ्रेंच गुयाना के कोरू अंतरिक्ष केंद्र से एरियाना-5 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है, इस उपग्रह से देश में इंटरनेट सेवाओं की गति बढ़ाने में भारी मदद मिलेगी।पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की है ।
2 अगुस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को सऊदी अरब से प्रत्यर्पित कर दिल्ली लाया गया है, फिलहाल वो सीबीआई की कस्टडी में है और उससे भारतीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
3 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बुलंदशहर हिंसा के संबंध में कानून और व्यवस्था का जायजा लिया, योगी ने अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए और कहा कि हर दोषी को सलाखों के पीछे लाया जाए।
4 मुंबई उच्च न्यायालय की पणजी खंडपीठ ने गोवा के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वो मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के स्वास्थ्य को लेकर अदालत में एक हलफनामा दाखिल करें, दरअसल पर्रिकर गंभीर रूप से बीमार हैं और पिछले 1 महीने से अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं।
5 तेलंगाना और राजस्थान में बुधवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा, यहां शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे, दोनों ही राज्यों में बीजेपी, कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस सहित सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
6 750 किलो प्याज के 1064 रुपये मिलने पर सारे पैसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजने वाले किसान के दर्द को अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लिया है, पीएमओ ने इस मामले में राज्य सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
7 उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल कर दी है, हाई कोर्ट ने 2001 की अधिसूचना को रद्द कर दिया है और कहा है कि राज्यपाल को बिना विधायक की अनुमति के ऐसी अधिसूचना जारी करने का अधिकार नहीं है।
8 ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसके तेल निर्यात को रोका गया तो वो फारस की खाड़ी से किसी भी अरब देश का तेल बाहर निर्यात नहीं होने देगा, ईरान 1980 से उस पर प्रतिबंध की सूरत में ऐसी धमकी देता है, हालांकि उसने इस पर अमल कभी नहीं किया ।
9 उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में अगले आदेश तक किसी भी विभाग, निगम या परिषद में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर रोक लगा दी है, दरअसल एक याचिका में अदालत के सामने अपील की गई थी कि यह नियमितीकरण कानून सम्मत नहीं हो रहे हैं।
10 उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड की कटिंग के कारण संचार सेवाएं लगातार ठप हो रही हैं, लोगों को मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं मिलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Mirror News
(हमसे जुड़ने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)