उत्तराखंड में बिना एटीएम और पासवर्ड के ही जालशाजों ने लोगों के खातों में लगाई सेंध
शनिवार के दिन उत्तराखंड के देहरादून में कई सारे लोग अपने खाते से पैसे निकालने को लेकर परेशान रहे, इनके बैंक का एटीएम इन्हीं के पास था, उसके बावजूद भी इनके बैंक के खाते से एटीएम के जरिए पैसे निकाल लिए गए। दिनभर मचे हड़कंप के बाद जब शाम को पूरी जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि देहरादून के 10 बैंक खातों से करीब 4 लाख रुपए की निकासी एटीएम के जरिए की गई है । इस मामले को लेकर जब जांच की गई तो पता लगा कि देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न एटीएम से रुपए निकाले गए हैं।
अब तक की जांच से सामने आया है कि शहर के रिंग रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से जिन लोगों ने 8 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर के बीच में निकासी की थी, उनके एटीएम से ही शनिवार को यह पैसे उड़ाए गए। जांंच से यह भी सामने आया की 8 दिसंबर की रात को इंडियन ओवरसीज बैंक के रिंग रोड स्थित एटीएम में दो लोगों ने खुफिया कैमरा और स्कीमर फिट किया। 8 से 9 दिसंबर के बीच जिन लोगों ने यहां से पैसे निकाले उनके एटीएम का क्लोन तैयार कर लिया गया और उसके बाद शनिवार को देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न एटीएम से इन क्लोन एटीएम के जरिए पैसा निकाला गया। यह खुलासा रिंग रोड एटीएम में मौजूद सीसीटीवी की फुटेज देखने के बाद हुआ, इस मामले को लेकर नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस इन दोनों युवकों की तलाश कर रही है।
Mirror News
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे facebook Like बटन पर Click करें )
( अपने आर्टिकल हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )