Skip to Content

आज भी नहीं हो पाया संसद में कामकाज, पढ़िए आखिर क्यों हो रहा है हंगामा

आज भी नहीं हो पाया संसद में कामकाज, पढ़िए आखिर क्यों हो रहा है हंगामा

Be First!
by September 13, 2018 News

13 December 2018

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई। लोकसभा में राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितताओं और कुछ अन्य मुद्दों की वजह से हंगामा हुआ। दो बार के संक्षिप्त स्थगन के बाद सदन की फिर बैठक शुरू होने पर कांग्रेस सदस्य राफेल विमान सौदे के बारे में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। वामदलों, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद और अन्य सदस्य भी उठकर शोर मचाने लगे।

ऑल इंडिया अन्ना डीएमके सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध बनाने के विरोध में और कावेरी थाले के किसानों के जीवन की रक्षा के सवाल तथा तेलगु देशम पार्टी के सदस्य राज्य पुनर्गठन कानून 2014 के अंतर्गत आंध्र प्रदेश को वित्तीय पैकेज दिए जाने और शिवसेना के सदस्य अयोध्या में मंदिर बनाने की मांग करते हुए सदन के बीचों-बीच पहुंच गए। शोरगुल के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन में कर्नाटक से लोकसभा के नये सदस्य बी.वाई. राघवेन्द्र ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उधर, राज्यसभा में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके और डीएमके सदस्यों के तमिलनाडु में कावेरी थाले के किसानों को संरक्षण देने की मांग के कारण सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

Mirror News

(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)

( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)

Previous
Next

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Loading...
Follow us on Social Media