रेल हादसा – आधे दर्जन से ज्यादा की मौत, दर्जनभर लोग घायल
बिहार के हाजीपुर में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, यहां आनंदविहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा हाजीपुर-बछ़वाड़ा रेल सेक्शन के बीच सहदोई स्टेशन के पास हुआ। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बता दें कि ट्रेन नम्बर 12487 जोगबनी से आनंद विहार स्टेशन तक जाती है। हादसे में एसी के तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और घायल को पचास हजार रुपये का मुजावजा देने की घोषणा की है। घायलों के अस्पताल का सारा खर्च रेलवे उठाएगा।
सीमांचल एक्सप्रेस हादसे को लेकर रेलमंत्री रेलवे बोर्ड के सदस्यों और पूर्व मध्य रेलवे के जीएम के संपर्क में हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘सीमांचल एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। इस मामले की जांच पूर्वी सर्कल लतीफ खान द्वारा की जाएगी। भारतीय रेलवे ने पटना में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234 !
(हम से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News