किसी भी दिन शुरू हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध, सीमा पर बन रहे हैं पूरे हालात
सोमवार को भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद पाकिस्तानी सेना की एक मुख्यालय को भारत ने हमले में उड़ा दिया। भारतीय सेना की ओर से जारी फोटो और वीडियो में साफ दिख रहा है कि भारतीय सेना ने मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर की मदद से पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय को उड़ा दिया, हमले के बाद मुख्यालय से उड़ता हुआ धुआं फोटो और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है ।
दरअसल ये भारत की ओर से बदले की कार्रवाई थी , करीब हफ्ते भर पहले पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम उल्लंघन कर भारतीय सेना के एक आधार कैंप के ऊपर हमला किया था, इस हमले में हैवी मोर्टार और रॉकेट लॉन्चर्स का उपयोग कर आधार कैंप पर हमला किया गया। हालांकि इस में कोई जवान हताहत नहीं हुआ, लेकिन आधार कैंप के ऊपर बुरी तरह से आग लग गई और वहां रखा गोला बारूद भी सुलग उठा , जिससे हालात काफी खतरनाक हो गए थे। इस तरह का हमला पाकिस्तान ने पुंछ जिले में दो जगह पर किया था , जिसके बाद भारत ने यह बदले की कार्रवाई की है और इन हालातों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सीमा पर हो रही है कार्रवाई किसी भी दिन दोनों देशों के बीच में भयंकर युद्ध के रूप में तब्दील हो सकती है ।
इतिहास गवाह है कि इसी तरह की कार्रवाई कब इतना बदल जाए , इसका पता नहीं रहता । एक तरफ जहां पाकिस्तान युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारत को लगातार उकसाने की कोशिश कर रहा है वहीं भारत ने जैसे को तैसा और मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति अपना रखी है , और यही वो हालात हैंं जो दोनों देशों के बीच किसी भी दिन पूर्ण युद्ध में बदल सकते हैं।
पाकिस्तान का वर्तमान नेतृत्व और इस समय के अंतरराष्ट्रीय हालात ,संयुक्त राष्ट्र का प्रभाव , यह सब वो कारक हैं जो युद्ध की संभावना को और प्रबल बना रहे हैं, साथ ही इस वक्त दोनों देशों में एक ऐसी पीढ़ी जवान हो रही है जो युद्ध के दंश और दर्द को नहीं समझती, बल्कि इसकी फंतासी में राजनीति की नाव खेना चाहती है, मीडिया भी दोनों देशों का युद्धोन्मादी हो चुका है ।
Mirror News