वो आए थे भारतीय सेना पर बड़ा हमला करने लेकिन सब मारे गए, भारत ने पाक से कहा लाश ले जाओ
ये वाकया 30 दिसंबर की रात का है, सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर की रात को जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर से सटी पाकिस्तानी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी हो रही थी। दरअसल पाकिस्तान गोलाबारी के बीच भारतीय सैनिकों पर हमले के लिए कुख्यात बैटल एक्शन टीम के कुछ सैनिकों को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा था, ताकि वह नए साल के मौके पर भारतीय सैन्य पोस्ट पर बड़ा हमला कर सकेंं।
सेना को पाकिस्तान की इस हरकत की भनक लग गई और भारत की ओर से भी भारी गोलीबारी की गई। सीमा से इस पार घुसपैठ कर रहे कुछ पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाकर फायर किया गया, जिसमें पाकिस्तानी बैटल एक्शन टीम के सैनिक मारे गए। सवेरा होने पर सेना ने इस इलाके में खोजी अभियान चलाया, जिसमें दो पाकिस्तानी बैटल एक्शन टीम सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए, सेना के सूत्रों का कहना है कि इन सैनिकों से जो साजो सामान मिला है, उससे यह साफ हो जाता है कि यह नए साल के अवसर पर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़े हमले की फिराक में ये सैनिक इस पार घुस रहे थे । भारत की ओर से पाकिस्तान से अपने सैनिकों के शवों को ले जाने के लिए भी कहा गया है।
Mirror News