कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लगातार घिर रहे हैं आतंकवादी
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगुंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। इनमें से दो स्थानीय और एक पाकिस्तान का है। पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान और तीन नागरिक भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया है कि ये आतंकी श्रीनगर में सुरक्षा शिविर पर एक बड़े आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे। इस बीच, राज्य पुलिस ने दुर्दांत आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर के करीबी सहयोगी रियाज़ अहमद को किश्तवाड़ से गिरफ्तार कर लिया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अहमद श्रीनगर के परम्पोरा इलाके में आतंकवादी गतिविधियां करता था।
Mirror News
(लगातार हमारे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारे Like बटन को क्लिक करें)
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)