फ़ौज में महिलाओं को अब मिलेगा स्थायी कमीशन, रक्षा मंत्रालय ने जारी किये आदेश
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र जारी किया है, सरकारी आदेश से सेना में बड़ी भूमिकाओं में महिला अधिकारियों की भागीदारी का रास्ता साफ हो गया है । यह आदेश भारतीय सेना के सभी 10 अंगों में शॉर्ट सर्विस कमीशन यानी एसएससी महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने का निर्देश देता है। जिन दस अंगों में महिला अधिकारियों के लिये स्थायी कमीशन उपलब्ध रहेगा उनमें सैन्य वायु रक्षा, सिग्नल, इंजीनियर, सैन्य विमानन, इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिकल इंजीनियर, सैन्य सेवा कोर और खुफिया कोर शामिल हैं। एसएससी के तहत, महिला अधिकारी पांच वर्ष की प्रारंभिक अवधि के लिये अपनी सेवाएं देती हैं, जिसे विस्तार देकर 14 वर्ष किया जा सकता है। स्थायी कमीशन के जरिये अब वे सेवानिवृत्ति की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकेंगी। वायुसेना और नौसेना में पहले से ही कई शाखाओं में महिलाओं को स्थाई कमीशन दिया जा रहा है। आपको बता दें कि स्थायी कमीशन मिलने के बाद महिलाओं को पेंशन सहित दूसरी सुविधाएं मिलेंगी, जो अभी तक नहीं मिलती थी।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फैसले के लिए मोदी सरकार को बधाई दी है । उन्होंने कहा सेना की सभी दस स्ट्रीम में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने की मंजूरी देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को बधाई, ये है असली सशक्तीकरण।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)