उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सबसे बड़ा जनरल
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ( Bipin Rawat) देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे। केंद्र सरकार ने रविवार को ही CDS ( Chief of defence staff) पोस्ट के लिए उम्र की सीमा बढ़ाई थी। बता दें कि रावत 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष पद से रिटायर हो रहे हैं। रावत की जगह मनोज मुकुंद नरवणे नए आर्मी चीफ होंगे। बता दें कि CDS का पद ‘फोर स्टार’ जनरल के समकक्ष होगा और सभी सेनाओं के प्रमुखों में सबसे ऊपर होगा।
आपको बता दें कि तीनों सेनाओं ने लगातार सीडीएस के गठन की मांग की थी। रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति ने भी कारगिल समीक्षा समिति की इस सिफारिश को मजबूती से उठाया था, इसके बाद कुछ ही दिनों पहले सरकार की ओर से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को मंजूरी दे दी गई, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों के पद से ऊपर होगा, सीडीएस सरकार के लिए सैन्य सलाहकार की भूमिका निभाएगा, साथ ही तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय में भी इससे आसानी होगी। केंद्र सरकार की ओर से सीडीएस के रूप में जनरल बिपिन रावत को नियुक्त करने से उत्तराखंड में खुशी की लहर है। उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है क्योंकि उत्तराखंड का एक वीर सपूत देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)