फिर आएगी मोदी सरकार, एग्जिट पोल दे रहे हैं एनडीए को पूर्ण बहुमत
देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जहां एक और 23 मई को चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है वहीं विभिन्न संस्थानों की ओर से एग्जिट पोल करने शुरू कर दिए गए हैं। अब तक एग्जिट पोल के जो नतीजे आ रहे हैं उसके अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है, जहां अभी तक पूरे नतीजे दिखाए गए हैं उसके अनुसार एनडीए को 300 के करीब सीटें मिलने का अनुमान है।
टाइम्स नॉउ और वीएमआर के रूझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। इस सर्वे में 306 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। रुझानों में अन्य को 104 सीटें मिलने का दावा किया है।
आज तक चैनल के अनुसार एनडीए को 339-365 के करीब और यूपीए को 77-108 के करीब सीटें मिल रही हैं ।
रिपब्लिक टीवी ने दो-दो सर्वे कराए हैं और दोनों में एनडीए 280 से 300 सीट के बीच में रही है यूपीए 150 से नीचे सिमट गया है।
एबीपी नीलसन ने एनडीए को 277, यूपीए को 130 और अन्य को 135 सीटें दी हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )